हिमाचल : मनकोटिया ने महगाईं को लेकर सरकार पर बोला हमला

शुभम शर्मा। रक्कड़

“आओ चले हम बूथ की ओर ” कार्यक्रम के तहत पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के वाईस चैयरमैन सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने अपने कार्यकर्ताओं सहित निहारी शान्तला पीरसलूही “रक्कड व गरली मे लोगों से मिले। वही इस दौरान आसमान छूती महगाईं को लेकर सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने केन्द्र व हिमाचल जयराम सरकार पर खूब तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पट्रौल डीजल, सरसो तेल, रसोई गैस सिलेन्डर व रोजमर्रा चीजों के बढते दाम अगामी विधान सभा चुनावों मे भारी पढ सकते है।

यह भी पढ़े : सरकार हर मोर्चे पर फेल, जनता देगी मुहंतोड़ जवाब : संजय दत्त

सुरेन्द्र सिह मनकोटिया कहा कि बेकाबू हुई इस महगाईं का बदला प्रदेश की आम जनता अगामी विधान सभा चुनावों मे ब्याज सहित चुकता करेगी। मनकोटिया ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र व हिमाचल भाजपा सरकार फेल साबित हुई है। इन्होंने कहा कि मनरेगा मे 200 रुपये की दिहाड़ी लगाने बाला मजदूर अपने स्कूली बच्चों की शिक्षा पर होने बाला खर्च व परिवार को दो वक्त की रोटी का कैसे जुगाड करेगा। ऐसी स्थिति मे आम जनता का अब दम घुटने लगा है।

यह भी पढ़े : नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर युवतियाें ने लगाए आराेप

सुरेन्द्र सिह मनकोटिया का अरोप है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सरसों तेल 200 रुपये प्रति लीटर” रसोई गैस सिलेन्डर करीब 900 रुपए से ज्यादा महगां हो चुका है। कोई भी सब्जी 40-50 रुपए से कम नहीं है। ऐसी स्थिति में हर कोई केन्द्र व हिमाचल भाजपा सरकार को कोसता नजर आ रहा है। वही इस मौके पर मनकोटिया के साथ कांग्रेस सेवा दल जसवा परागपुर के चैयरमैन जगबीर सिह गग्गी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।