फ्लिपकार्ट पर बिकेंगे हिमाचल के हथकरघा उत्पाद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश में सरकार राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम के उत्पादों को पूर देश में प्रोत्साहन देने के उदेश्य से इन उत्पादों की आॅनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में निगम और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने कहा कि इस समझौता से राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े 20 हजार से अधिक दस्तकारों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेः गरीबी की बेड़ियाें ने जकड़े दाे नेशनल खिलाड़ियाें के पैर

उन्होंने 7 अगस्त को मनाए जाने वाले सातवें हथकरघा दिवस के अवसर पर राज्य के हथकरघा संचालकों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोविड महामारी के दौरान ग्रामीण कारीगरों बड़े पैमान पर प्रभावित हुए है। अब सरकार इन कारीगरों की आर्थिक स्थित को सुधारने में प्रयासरत है, ताकि उनके उत्पादों को मार्केट में उपर उठा सके। इससे कारीगरों को उनके उत्पादों को ऑनलाइन मार्केट के माध्यम से बेचने के अवसर उपलब्ध होंगे और उत्पादों के बेहतर दाम भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल: दो युवक और एक युवती नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने निगम को सुदृढ़ करने में विशेष रुचि दिखाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने निगम की विभिन्न गतिविधियों का ब्योरा दिया। निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति इस दौरान मौजूद रहे।