गाड़ी पर पेड़ गिरने से कई श्रद्धालु घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दर्शन करने के उपरांत लुधियाना वापस जा रहे श्रद्धालुओं की इनोवा गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हाे गए, जबकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई है। यह घटना श्रीनैना देवी आनंदपुर साहिब सड़क पर पंजाब हिमाचल सीमा के साथ पंजाब सीमा के अंदर घटित हुई है। आज तेज बरसात में जहां पर श्रीनैना देवी के क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। वहीं, पर श्रीनैना देवी आनंदपुर साहिब सड़क पर पंजाब हिमाचल सीमा के साथ एक इनोवा गाड़ी पर पेड़ गिरने से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हालांकि गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार श्रद्धालु को चोटे जरूर आईं, लेकिन किसी भी प्रकार का काेई जानी नुकसान नहीं हुआ है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वह माताजी के दर्शनों के लिए आए थे और माता श्रीनैना देवी के दर्शन करने के उपरांत वह परिवार सहित लुधियाना वापस जा रहे थे कि अचानक पेड़ जड़ से उखड़ कर उनकी गाड़ी के ऊपर आ गिरा और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें आंदपुर आस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया है।