पहाड़ दरकने और भूस्खलन से कई मकान ढह रहे, कारणों की वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार की जाएगीः अग्निहोत्री

उज्ज्वज हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर के आईमा में अमृत योजना के तहत जलाशय के जीर्णाेद्धार कार्य के शिलान्यास करने के पश्चात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारी बारिश से पहाड़ दरकने और भूस्खलन से कई मकान ढह रहे हैं और सड़कों पर भी मलबा एकत्रित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों के दरकने के कारणों को तलाशा जाएगा और वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर मकान आदि ना बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से 8000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और 300 से अधिक लोग जान गवा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने रेहड़ी.फड़ी वालों को दी स्वनिधि योजना की जानकारी

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राहत पुनर्वास व विकास को विशेष प्राथमिकता देगी सरकार युद्धस्तर पर राहत व पुनर्वास कार्य चला रही है आपदा की घड़ी में प्रभावितों के पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उप मुख्यमंत्री ने ग्वाल टीला में क्षतिग्रस्त भवारना आलमपुर वर्ग का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आशीष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल विधायक यादवेंडर गोमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद और महापौर पूनम वाली उप महापौर अनीश नाग उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें