पूर्व शिक्षा उपनिदेशक व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ने थामा ‘आम आदमी पार्टी’ का दामन

संजीव शर्मा व अंजना शर्मा विधिवत रूप से आप में हुए शामिल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व शिक्षा उप-निदेशक व रीजनल डायरेक्टर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान संजीव शर्मा तथा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल टांडा की पूर्व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट अंजना शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप प्रवक्ता कल्याण भंडारी द्वारा आयोजित आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक दौलतपुर में वन विभाग के विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के प्रदेश सचिव सुदेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

जिसमें धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र से पूर्व शिक्षा उप-निदेशक व रीजनल डायरेक्टर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान  संजीव शर्मा तथा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल टांडा की पूर्व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट अंजना शर्मा को राज्य सचिव आम आदमी पार्टी ने टोपी व पार्टी पटका पहना कर विधिवत रूप से शामिल किया। इसके अलावा रोज़ी शर्मा, मोहित धीमान व अंकित गौड़ा ने भी पार्टी का दामन थामा। संजीव शर्मा अभी हाल में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पहले वे जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला कांगड़ा में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने भविष्य में हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया।

  • राज्य सचिव सुदेश कुमार की कार्यकर्ताओं से अपील जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी की योजनाएं

  • प्रदेश की दोनों पार्टियों पर बरसे प्रवक्ता कल्याण भंडारी

राज्य सचिव सुदेश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम पार्टी वालंटियर्स प्राथमिकता के आधार पर करें। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भंडारी अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों की सरकारों पर जोरदार बरसे। उन्होंने सरकार के निकम्मेपन की मिसाल दौलत पुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निर्माणाधीन दो कमरों की इमारत को लेकर दी। उक्त भवन का निर्माण कार्य 2010 में भाजपा सरकार में शुरू हुआ।

मार्च 2012 में उक्त निर्माण कार्य पैसे के अभाव में बंद कर दिया गया। दिसम्बर 2012 में कांग्रेस सरकार बनी और पूरे कार्यकाल दौरान इस अधूरे पड़े भवन की कोई सुध नहीं ली गई। 2017 में पुन: भाजपा स्पस्ट बहुमत से सत्ता में लौटी मगर सरकार को बने चौथा साल शुरू हो गया है परंतु उक्त बिल्डिंग जस की तस खडी है। भंडारी ने कहा कि निर्माण पूर्ण होने के लिए बेबस भवन दोनों दलों की सरकारों के निकम्मेपन व नालायकी का जीवंत स्मारक बन के रह गया है। ऐसे प्रदेश में अनेकों उदाहरण मौजूद हैं। पार्टी प्रवक्ता ने चेतावनी देते कहा कि एक दशक बीत जाने के बाद अगर अभी भी इस निर्माण को वर्तमान सरकार पूरा नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी उक्त बिल्डिंग की तस्वीरों को अपने पोस्टरों में सरकार की विफलता का स्मारक के रूप में जगह देगी।इस बैठक में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष हेमराज, पूर्व एडीपीईओ निरंजन मिन्हास, मदन लाल, रौशन लाल, राजीव कुमार,विजय कुमार आदि कई युवा एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।