18 करोड़ रुपए की जल शक्ति योजना से कई गांवाें काे मिलेगा लाभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर सबका साथ सबका विकास जन संपर्क अभियान के तहत आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव कसबाडा में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों काे संबाेधित करते हुए ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जयराम सरकार की उपलब्धियों के बारे में लाेगाें काे जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि चंगर क्षेत्र के गांव में पानी पीने की समस्या पिछले वर्षाें से समस्या बनी हुई थी और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के चुनावों में मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के नेतृत्व में जनता ने 23685 वोटों से भाजपा को जीत दिलाई थी।

उसकी एवज में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को 18 करोड़ रुपए की स्वच्छ पानी पीने की योजना गांव कसबाड़ा, समेला, पलवाना, तरसूह, सकोट,दौलतपुर, जलाड़ी, जन्यानकड़, कूलथी, धमेड, तकीपुर, घट्टा, चोंधा गांव के 35000 जनता को फायदा पहुंचाया है। यह सब कुछ लोकसभा के चुनाव में 23,685 वोटों से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीत मिलना एक बहुत बड़ी भाजपा की उपलब्धि है। कांगड़ा की जनता ने जिस नेता को हराया यह भी जनता की बहुत बड़ी उपलब्धि है और जो लोकसभा के चुनावों में अपने पोलिंग बूथों पर हार गए।

इस सच्चाई से नहीं भागना चाहिए। सच्चाई को जनता के सामने लाना चाहिए जनता ने लोकसभा के चुनाबो में कांगड़ा की जनता ने उस आदमी को आइना दिखा दिया व जमानत जब्त हो गई इन नेताओं को हद पार नहीं करनी चाहिए, तुम्हें लोकसभा के चुनावों में जनता ने तुम्हारी जमानत जब्त करवा तुम्हें बता दिया है कि तुमने कितना विकास किया है। सता लोभी अपनी ऐतिहासिक हार से मानसिक तौर पर बीमार व पिछली गोरख धंधा की बातें करके जनता में फिर से दुष्टप्रचार में लगे हैं और अपने समयकाल में विकास न करवा सके।

अब ठाकुर जयराम सरकार में विकास करवाया जा रहा है, उसे अपना विकास बता कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि लोकसभा के चुनावों में अपनी जमानत जब्त होने पर तुम्हें अपने विकास का जवाब मिल चुका है। इन सभी उपरोक्त गांव में पानी पीने की योजना का काम जोरों शोरों से चला हुआ है। इसी योजना का हिस्सा कसबाडा, समेला गांव में पाईपे आ गई है। जल्दी बिछाई जाएगी, जिससे चंगर क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा।