हर रविवार को बंद रहेंगे हिमाचल के बाजार

सरकार ने जारी ने किए आदेश, नाइट कफर्यू सख्ती से लागू होगा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। कैबिनेट में लिए फैसलों के बाद अब हिमाचल में अब रविवार को सभी मार्केट और दुकानें बंद रहेंगी। इस बावत सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे। आदेशों में स्पष्ट किया है कि मार्केट और दुकानें बंद रखने के किसी भी अन्य कानून के तहत जारी किए गए आदेशों के बावजूद यह आदेश लागू होंगे। संडे को कोई भी मार्केट व दुकान नहीं खुल पाएगी। इसके अलावा हिमाचल के चार जिलों में शिमला, मंडी, कांगड़ा व कुल्लू में नाइट सरकार ने जारी ने किए आदेश, नाइट कफर्यू सख्ती से लागू होगा को लेकर भी आदेश जारी कर दिए हैं। रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान जरूरी वस्तुओं के वाहनों, मेडिकल इमरजेंसी, इमरजेंसी गुड्स व सर्विस के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों और व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा इंटर स्टेट और इंटरा स्टेट बसें पचास फीसदी क्षमता से साथ ही चल सकेंगी। यह आदेश भी 15 दिसंबर तक लागू रहेंगे। इस बावत परिवहन विभाग जरूरी आदेश जारी करेगा।