दो पॉजिटिव मामले आने के बाद बाजार को नहीं किया जाएगा सील

एसके शर्मा। हमीरपुर

कोरोना महामारी संक्रमण के मामले भले ही लगातार मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन यह भी ध्यान रख रहा है कि कारोबार पर इसका कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले दिन मैहरे में 3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक दंपति जो गाजियाबाद से वापस आए थे और होम क्वारंटीन में रह रहे थे।

इसी के साथ एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला भी मैहरे की ही संक्रमित पाई गई है, जो ताजा जानकारी के अनुसार पता चला है, वह भी होम क्वारंटीन ही थी। उसके बावजूद मैहरे बाजार की दुकानों को सील नहीं किया जाएगा। यानी बाजारों को खोला जा सकता है, किंतु महेंद्र सिंह के घर से लेकर बलवंत सिंह की गली को सील किया गया है। एसडीएम प्रदीप कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मैहरे बाजार की दुकानें खोली जा सकती हैं।

उस क्षेत्र को सील नहीं किया गया है, जबकि महेंद्र सिंह के घर से लेकर बलवंत सिंह के घर तक की गली को सील किया गया है। उन्होंने लोगों से यह आह्वान  किया है कि वह अपने घर से जरूरी कार्यों के लिए ही निकले और यदि लोग होम क्वारन्टीन में है, तो वह नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया जा चुका है।