शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को किया नमन, 1 जनवरी को आंतकियों से लोहा लेते हुए पाई थी शहदात

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए शनिवार सुबह से ही गणमान्य लोगों के साथ भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा।

इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला वीर भूमि है। यह हमीरपुर जिला के लिए गौरव का दिन है। हमीरपुर जिला मुख्यालय में शहीद स्मारक बनाया गया है। प्राथमिकता के आधार पर शहीद स्मारक को विकसित किया जाना चाहिए।

हालांकि यहां पर इस स्मारक को विकसित करने के लिए कार्य किया गया है, लेकिन और भी कार्य किया जाना चाहिए। बता दें कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने 1 जनवरी 2004 में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कश्मीर में शहादत का जाम पिया था। शहादत के बाद सेना ने मृदुल शर्मा को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था।

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में कोई ऐसा बड़ा शहीद स्मारक अभी तक नहीं बन पाया है, जहां पर वीर शहीदों की शहादत की वीरगाथा वर्णित की गई हो। ऐसे में जिला मुख्यालय हमीरपुर पर स्थित शहीद कैप्टन शर्मा स्मारक को विकसित किए जाने की संभावना भी है और जरूरत भी।