गुरुद्वारा सिंह सभा ने हर्षोल्लास से मनाया गुरु अर्जन देव शहीदी दिवस

MLA डीएस ठाकुर ने गुरुद्वारा में टेका माता

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

गुरुद्वारा सिंह सभा डलहौजी कैंट में श्री गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। गुरुद्वारा में डलहौजी के एमएलए डीएस ठाकुर विशेष रूप से हाजिर हुए जिन्हें की गुरुद्वारा के प्रधान द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा के प्रधान कमल सिंह ने बताया कि चार दिन पहले श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ रख दिया गया और तीसरे दिन अखंड पाठ साहिब के भोग पढ़ने के बाद नगर कीर्तन में गुरु महाराज जी के शब्द कीर्तन गाकर सारा माहौल भक्तिमय हो गया।

उन्होंने कहा कि अमृतसर से सुखमणि समिति के सदस्यों ने गुरुद्वारा में गुरु जी के महिमा का खूब गायन कर संगतो को निहाल किया। उन्होंने कहा कि डलहौजी बनीखेत, बाथरी व दूर-दूर से संगतो ने गुरुद्वारा आकर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त की तत्पश्चात गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...