शहीद के परिवार ने भेंट किए सरकारी स्कूल के बच्चों को ट्रैक सूट

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा के प्रांगण में शहीद लखवीर सिंह हीरा चेरिटेबल एंड एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक दिलवर हीरा व उनके समस्त परिवार माता सरला देवी, पिता कैप्टन हरनाम सिंह, पत्नी विमला देवी, भाभी लता हीरा, बेटा शुभम हीरा, पुत्र वधू पलक हीरा द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। दिलवर हीरा की पत्नी इसी स्कूल में जेबीटी अध्यापक तैनात है। यह परिवार बच्चों का झुकाव सरकारी स्कूलों की ओर करने के लिए बच्चों को कुछ न कुछ उपहार देकर उत्साहित करते रहते हैं। यही कारण है कि इस स्कूल में बच्चों की संख्या 65 है। भविष्य में भी बच्चों की संख्या बढ़ाने में प्रयासरत हैं।

बता दें कि यह परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी देश सेवा तो कर ही रहा है लेकिन समाजसेवा को भी अपना कर्तव्य मान रहा है। दिलवर हीरा सोसायटी की तरफ से गरीब लड़कियों की शादी में शामिल होकर आर्थिक मदद करना, युवकों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, छोटे छोटे बच्चों को कुछ न कुछ उपहार देकर पढ़ाई की तरफ लगन लगाना अपना सामाजिक कर्तव्य मानते है। दिलवर हीरा के इस सामाजिक कर्तव्य से प्रभावित होकर दिलवर हीरा के पुत्र लेफ्टिनेंट कमांडर शुभम हीरा व बहू कैप्टन पलक हीरा ने इस समाजसेवा की भावना को भविष्य में और ज्यादा बढ़ाने के लिए बीड़ा उठाया है।

बच्चों को पढ़ाई के महत्व को बड़ी बारीकी से समझाया

लेफ्टिनेंट कमांडर शुभम हीरा ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के महत्व को बड़ी बारीकी से समझाया और अपने अंदर छिपे जनून को लेकर आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मुख्याध्यापक शशी प्रभा, जेबीटी विमला देवी, जेबीटी रीतू डोगरा, एसएमसी रीता देवी, एसएमसी कमेटी के सदस्य निशा देवी, रंजना देवी, अतिता देवी, एमटी वर्कर रक्षा, मिड डे मील वर्कर राज कुमारी, सरला देवी इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...