पुलिस थाना परिसर में भीषण आग, 25 से अधिक वाहन हुए राख

उज्जवल हिमाचल। गुजरात

गुजरात के खेड़ा जिले के टाउन थाना परिसर में आज रात आग लगने से बाइक, ऑटोरिक्शा और कारों सहित 25 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। ये आग कैसे लगी इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। मालूम हो कि आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को भी इस पर काबू पाने में काफी समय लगा। हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस थाने में रखें वाहन जल गए। आग की इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये आग कैसे लगी है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।

राहत बचाव दल अभी भी मौके पर मौजूद है। माना जा रहा है कि पुलिस थाने के बगल से हाईटेंशन लाइन गुजरती है, जिसमें शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस थाने में पड़ीं कारें व दाेपहिया वाहन आदि पूरी तरह जलकर खाक हो गए आग की लपटें बहुत दूर-दूर तक देखी गई लंबे समय तक यह मार्ग पूरी तरह ब्लॉक हो गया तथा आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है नुकसान का आकलन पुलिस व प्रशासन कर रहा है।