मास्टर सलीम ने माता के भजनों का गुणगान करके बनाया भक्तिमय माहौल

Master Salim created a devotional atmosphere by praising the hymns of Mata
मास्टर सलीम ने माता के भजनों का गुणगान करके बनाया भक्तिमय माहौल

उज्जवल हिमाचल। ऊना
माता चिंतपूर्णी (Mata Chintpurni) में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम के दूसरे दिन सीपीएस आशीष बुटेल ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मां दुर्गा की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर दूसरे दिन की भजन संध्या का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू, विधायक कुटलैहड़ विधानसभा देवेंद्र सिंह भुट्टो, गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा, उपायुक्त राघव शर्मा, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम अबं विवेक महाजन, डीएसपी वसुधा सूद, वित्ताधिकारी शमी राज, मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल, एसडीओ मंदिर आरके जसवाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस रणजीत राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः भारी बारिश के कारण शाहपुर का छिंज मेला हुआ स्थागित

इस अवसर पर सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी में नवरात्र मेले के दौरान भजन संध्या का कार्यक्रम की शुरूआत करके प्रदेश सरकार ने एक अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नवरात्र मेलों के दौरान इस प्रकार की भजन संध्याए आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में लोगों की आस्था है। लाखों की संख्या में लोग यहां शीश नवाने आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रयास कर रही हैं।

नवरात्र मेले की दूसरी भजन संध्या में सुरों के मालिक मास्टर सलीम ने माता की भेंटों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बना दिया। इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भी माता की भेंटों पर झुमते नजर आए। इसके अतिरिक्त ज्वाला जी से सौरभ शर्मा और मंडी से आए ललित बंधु पार्टी ने भी महामाई के भजनों का गुणगान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।