महापौर का घेराव, जमकर हुई नारेबाजी

कूड़े के बिलों को माफ करने को लेकर जनवादी महिला समिति ने खोला मोर्चा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
भारतीय जनवादी महिला समिति ने कोरोना काल के दौरान कूड़े के भारी भरकम बिलों को माफ करने की मांग उठाई है। मांग को लेकर समिति ने महापौर का घेराव किया और जम कर नारेबाजी की।

 

जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष फालमा चौहान ने कहा कि नगर निगम को कूड़े के बिलों को माफ करने को लेकर कई बार ज्ञापन दिया चुका है लेकिन निगम की नींद नही खुली है। उन्होंने बताया कि लॉकडौन के दौरान लोगों के रोजगार चले गए अधिकतर लोग शिमला में नही थे ऐसे में कूड़े व बिजली के बिलों को माफ कर गरीब लोगों को राहत देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।