एमबीए और होटल मैनेजमेंट में आवेदन करने का आखरी मौका

नीरज शर्मा। नगराेटा बगवां

राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नगरोटा बगवां में चल रहे एमबीए और होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 27 व 28 अक्तूबर है, जो अभ्यार्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग की किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे, उन सभी अभ्यर्थियों को राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में 27 व 28 नवंबर 2020 प्रातः 11:00 बजे से अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों/ दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपिओं सहित उपस्थित होना होगा, जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था एवं आवेदन फीस नहीं भरी थी।

उन्हें रुपए 1550/- आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है कि अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है, तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क रुपए 3000 के साथ संबंधित संस्थान के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट कंफर्म करवानी होगी।

सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हेतु हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश विवरण पुस्तिका 2020 के अध्याय 2 को अच्छी तरह से पढ़ लें, जो कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्पॉट काउंसलिंग में 20 सीटों का आवंटन शैक्षणिक योग्यता में अंकों की वरीयता के आधार पर ही होगा।