एमसीएम डीएवी कॉलेज ने शतरंज प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में अपना परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब में किया गया था। गोरतलव है कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के पुरुष वर्ग में 25 टीमों तथा महिला वर्ग में 12 महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभागिता की थी।

जिसमें महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग दोनों का ताज एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने अपने सर सजाया। एमसीएम डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का महाविद्यालय पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः सात जन्मों में भी पूरी नहीं होंगी सुक्खू सरकार की गारंटियां

विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं और शतरंज का खेल मानसिक क्षमताओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है तथा जीवन की विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी सामंजस्य बिठाकर लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करता है। इस अवसर पर अतुल चौधरी, डॉ. अरुणदीप और सभी खिलाडी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें