डीएवी कॉलेज कांगड़ा का स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। इस परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वनस्पति विज्ञान के परीक्षा परिणाम में वंशिका ने 90.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इशिका ने 90.25 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और शेफाली चौधरी ने 89.50 प्रतिशत प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जीव विज्ञान के परीक्षा परिणाम में अदिति ने 91.25 प्रतिशत अंक लेकर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, अदिति परमार ने 91 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और नितिशा भारद्वाज ने 90.75 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि यह छात्रों और अध्यापकों की लग्न तथा मेहनत का ही परिणाम है कि हमारे विद्यार्थी हर परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें