मेडिकल कॉलेज भवन का जून 2022 तक हो जायेगा पूरा : डॉ राजीव सैजल

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

हमीरपुर जिला के जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का काम जून 2022 तक पूरा हो जाएगा और इसके तैयार होने से लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी । हमीरपुर में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि मेडिकल भवन के तैयार होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमीरपुर में एक नए आयाम स्थापित किए जाएंगे । वहीं उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और लोगों से कोरोना की लड़ाई में 4 नियमों के पालन करने का आह्वान किया ।

हमीरपुर जिला में 3 साल के अंतराल के बाद आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने की । बैठक में मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर की विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण होती हैं इसीलिए सरकार ने लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से इन्हें शुरू किया है।


बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन जून 2022 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है । उन्होंने कहा कि इस भवन के तैयार होने से हमीरपुर स्वास्थ्य सेवाओं में एक नए आयाम स्थापित करेगा।

 

वहीं प्रदेश में स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती और अन्य मुद्दों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती रिकॉर्ड स्तर पर की है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती भी उसी तर्ज पर की जा रही है ।उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न नवीन तकनीक की मशीनें स्थापित करने का काम मेडिकल कॉलेज के नए भवन में ही करवाया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

वहीं प्रदेश में पढ़ रहे करुणा संक्रमण के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि लोगों को अब 4 नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए ।