मीरा पराशर ने ढालपुर में पेड़ लगाकर मनाया 28वां जन्मदिवस

मनीष ठाकुर। कुल्लू

ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य और कोई नहीं कर सकता और पेड़ों के बिना पानी की कल्पना करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। पेड़ वायु प्रदूषण कम करने में हमारी सहायता कर पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। हर उद्योग में पेड़ के उत्पाद का मुख्य योगदान रहता है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है।

पेड़ों के इसी महत्व को समझते हुए राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने वृक्षारोपण का अभियान छेड़ा हुआ है और युवा वाहिनी के पदाधिकारी व सदस्य अपने जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगा रहे हैं। गौर रहे कि राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने अभी तक पूरे प्रदेश में लगभग 10 हज़ार पेड़ लगा चुकी है। वहीं, जिला के कुल्लू भी मणिकरण घाटी के जलुग्रां की मीरा पराशर जो जिला महासचिव का दायित्व सम्भाल रही है। उन्होंने जन्मदिन अपने 28वें जन्मदिन के अवसर पर ढालपुर में तीन वृक्ष लगाए गए।

वहीं, मीरा पराशर ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर तीन पेड़ ढालपुर में लगाए। उन्होंने लोगो से भी अपील कि वे भी अपने जन्मदिन पर 2 या 3 पेड़ लगाएं। वृक्षारोपण युवा वाहिनी की नई पहल है। इससे हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु औऱ पर्यावरण दे सकेंगे। वहीं, राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा कल्पना शर्मा ने बताया कि जिला महासचिव मीरा पराशर के जन्मदिन को पेड़ लगाकर मनाया। साथ ही आमजन से अपील कि वे अपने जन्मदिन पर केक न काटकर पेड़ लगाए।