जिला प्रशासन और व्यापार मंडल की बैठक में क्या हुए निर्णय

तलविंदर सिंह। बनीखेत

आज बनीखेत व्यापार मंडल वह प्रशासन की सांझा बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह बनीखेत में हुई। जिसमें जिला प्रशासन ने सभी व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग का काम चला हुआ है, जिसके चलते हर दुकानदार अपनी हद में ही अपने दुकान के सामान को रखे और बनाई जा रही नालियों के बाहर समान को न रखे और साथ ही एसडीएम डल्हौजी ने यह भी दुकानदारों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की दुकानों की ऊंचाई पहले के मुकाबले कंही ज्यादा ऊंची हो चुकी है। दुकान के अंदर ग्राहक को जाने के लिए काफी दिक्कत आएगी इसलिए दुकान के बाहर जो भी सीढ़ी बनाएं उसमें यह देखें कि ग्राहकों को कोई मुश्किल न हो। वंही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु कैसे बनाया जाए इस बारे डीएसपी डल्हौजी रोहित डोगरा ने भी दुकानदारों को दुकानों के बाहर गाड़ियों की पार्किंग के बारे में बताया कि अगर दुकानों के आगे गाड़ियां लगेगी तो उससे भी यातायात अवरुद्ध होगा इसलिए सभी दुकानदार अपने ग्राहकों के वाहनों को उस जगह खड़े करवाएं जिससे कि आने जाने वाले बड़े वाहनों को दिक्कत न आए।

उन्होंने कहा कि बनीखेत चौक पर जगह कम होने पर टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़िया नंबर सहित चलाएं दो या तीन गाड़ियां को बनीखेत में खड़ी करें बाकी गाड़ियां खुली सड़क में लगाएं ताकि आने-जाने वाले वाहनों को मुश्किल न आए। इस बैठक में एसडीएम जगत ठाकुर डीएसपी रोहिन डोगरा तहसीलदार राजेश जरियाल व्यापार मंडल प्रधान बृजेंद्र बनीखेत पंचायत प्रधान शालीमा कुमारी उपप्रधान अनू राणा व कानूनगो बनीखेत भी शामिल रहे।

व्यापर मंडल बनीखेत और जिला प्रशासन के बीच यह मीटिंग करीब एक घंटा तक चली जिसमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग को चौड़ा किए जाने और सड़क के साथ नालियों के काम को लेकर चर्चा की गई। व्यापर मंडल बनीखेत के प्रधान बरजेंद्र ने बताया कि डीएसपी डल्हौजी ने बनीखेत में एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें उन्होंने दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए कि दुकानों के ऊपर जो चढ़ने के लिए सीढ़ियों को बनाना है उसको इस ढंग से बनाए कि किसी को इससे न तो तकलीफ हो और दुकानदार इसमें अवैध कब्ज़ा भी न करें। बस नालियों के पीछे ही रहे। इस बैठक में एसडीएम जगत ठाकुर डीएसपी रोहिन डोगरा तहसीलदार राजेश जरियाल व्यापार मंडल प्रधान बृजेंद्र बनीखेत पंचायत प्रधान शालीमा कुमारी उपप्रधान अनू राणा व कानूनगो बनीखेत भी शामिल रहे।