विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रबंधाें को लेकर बैठक आयोजित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने आज तपोवन विधानसभा परिसर के सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर धर्मशाला के तपोवन में 07 से 11 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर प्रबंधाें एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सत्र के सफल आयोजन को लेकर अपने अपने विभागों से जुड़े कार्य समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। एडीसी ने विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों और विधानसभा सदस्यों के ठहरने संबंधी योजना को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।

इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने बिजली-पानी, साफ-सफाई, यातायात एवं पार्किंग की सही व्यवस्था एवं सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित बनाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य, पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन, सूचना एवं जन संपर्क तथा अग्निश्मन सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना
की जाए।

उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी विधानसभा सत्र के दौरान डियूटी पर तैनात होंगे, उनको कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची 03 दिसंबर, 2020 तक जिलाधीश कार्यालय के कमरा नंबर 821 में उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, ताकि समय पर उनके टेस्ट करवाए जा सकें तथा किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण न फैल सके।

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा करते हुए एएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही ट्रेफिक तथा पार्किंग को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसी भी स्तर पर आम जनमानस को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम डॉ.हरीश गज्जू, एसी डॉ.मदन कुमार, सीएमओ डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।