पार्षद ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन              

पीयूष शर्मा। मंडी

वर्तमान में पूरा देश करोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है। आए दिनों पूरे देश तथा प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते करसोग नगर पंचायत के पार्षद बंसीलाल कौंडल ने युवाओं के साथ मिलकर एसडीम करसोग सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से बंसीलाल कौंडल ने बताया, कि पूरे भारत के सभी राज्यों में जो रेड जोन से करसोग आ रहे हैं, उनके लिए जो होम क्वारंटाइन की सुविधा रखी गई है उसे तुरंत बदल कर संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए, क्योंकि अपने घर पर कहीं ना कहीं ढ़ील हो जाती है और अपने घर पर इसका पालन भी सही नहीं हो पा रहा है। जिससे कि समाज में भी इसका डर बना रहता है और सामाजिक हिस्सा का डर भी बना रहता है। जिस से कि करोना महामारी के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

पार्षद बंसीलाल कौंडल ने साफ शब्दों में कहा कि अगर इस विषय में करसोग में किसी भी प्रकार की लापरवाही के सामाजिक माहौल खराब होता है या कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण करसोग पहुंचता है तो इसके जिम्मेदार सरकार व प्रशासन रहेगा क्योंकि अभी तक इस करोना जैसी महामारी से करसोग क्षेत्र होता है और हम चाहते हैं कि आगे भी करसोग की जनता को इस महामारी से न जूझना पड़े इसलिए समय रहते ही उचित कदम उठाया जाए, नहीं तो प्रशासन को सरकार के और उसका सामना करना पड़ेगा।

बंसीलाल कौंडल ने बताया कि इससे पहले भी वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम करसोग के माध्यम से ज्ञापन सौंप चुके हैं और मुख्यमंत्री ने उनकी उन सब लोगों की बात सुनकर करसोग की सभी पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर खोलने की अनुमति दी थी, जिससे कि करसोग की जनता उनका आभार प्रकट करती है। साथ में इन्होंने सरकार वह प्रशासन से मांग की है कि करसोग जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं और ऐसे भी लोग हैं जी ने इस बीमारी के बारे में सही और सटीक जानकारी और जागरूकता नहीं है।

इस समस्या को चलते उन्होंने मांग की, कि करसोग के सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड करसोग अस्पताल करसोग बैंकों में एसडीएम कार्यालय चुराग बाजार तत्तापानी, पांगणा बाजार, आईपीएच विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, ब्लॉक,जैसे स्थानों पर कार्यालयों में पर जहां लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती है वहां पर एलईडी के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जानकारियां व जागरूकता दिखाई जाए ताकि हम सब इस करोना जैसी महामारी से अपने क्षेत्र को बचा सके क्योंकि अभी तक करो न जैसी महामारी का कोई उपचार नहीं है। मात्र इसकी सही जागरूकता और समाजिक दूरी ही इससे बचाव कर सकती है।