डॉक्टर्स व स्टाफ के पदों को भरने हेतू एसडीएम काे साैंपा ज्ञापन

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में रिक्त डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए बाग कुल्जां प्रधान व महिला मंडल ने उपमंडल अधिकारी जयसिंहपुर को ज्ञापन सौंपा। महिला मंडल ने उप-मंडल अधिकारी के समक्ष अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में बिना विशेषज्ञ डॉक्टर व नर्सों के चलते स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त सारी कुव्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री व विभाग को एक माह पूर्व भी अवगत करवाया गया था, लेकिन हालात जस के तस वैसे ही हैं, जिसके लिए मात्र आश्वासन ही मिला तथा क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में सरकार ने कोई रुचि नहीं दिखाई। भविष्य में अगर डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पद नहीं भरे गए, तो जनता सड़कों पर अपना रोष प्रकट करेगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रसासन स्वयं जिम्मेदार होगा।