विद्यार्थियों को बस पास बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में SDM को सौंपा ज्ञापन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोगिंद्रनगर इकाई द्वारा एसडीएम जोगिंद्रनगर मेजर डॉ. विशाल शर्मा को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बस पास बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल करने की मांग की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जोगिंद्रनगर के उपाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि आज उनके द्वारा एसडीएम जोगिंद्रनगर को ज्ञापन सौंपा गया। उनका कहना है कि हमारी एक प्रमुख समस्या थी कि विद्यार्थियों के जो बस पास बनाने बारे यह बताया गया था कि अप्रैल माह तक आपके बस पास बनेंगे। लेकिन अभी तक उनके कोई बस पास नहीं बने। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इम्तिहान में पहुंचने के लिए किराया भी अपनी जेब से देना पड़ा है।

विवेक वर्मा ने कहा कि अब नए सेशन में जब विद्यार्थी अपने पास बनाने जा रहे हैं। तो उनसे 1000 रुपए पेनल्टी की तौर पर लिए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है। इसी के चलते उनके द्वारा आज एसडीएम जोगिंद्रनगर मेजर डॉ. विशाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा तथा इस समस्या के बारे में अवगत करवाया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।