सूक्ष्म शर्मा को मिला सम्मान

कार्तिक। बैजनाथ 
उपमंडल के गादियाड़ा पंचायत के गांव लघु की बेटी सूक्ष्म शर्मा का का चयन जिला प्रशासन कांगड़ा की पहल “हमारे गांव की बेटी हमारी शान” के आधार पर चलाए जा रहे कार्यक्रम जिजीविषा के तहत किया गया गया है। सूक्ष्म शर्मा का फोटो फ्रेम गादियाड़ा पंचायत घर में लगाकर होनहार बेटी को सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सूक्ष्म शर्मा पुत्री मनीषा शर्मा व अशोक शर्मा गांव लंघु (बैजनाथ) से पूरी गदियाड़ा पंचायत में एकमात्र लड़की का चयन किया गया जिसने शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सूक्ष्म ने दसवीं तथा जमा दो कक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षा बोर्ड से भी 10 हजार रूपए तथा लैपटॉप भी प्राप्त कर चुकी है तथा उसके उपरांत बैजनाथ महाविद्यालय से विज्ञान स्नातक में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भी अपना लोहा मनवा चूकी है। सूक्ष्म अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता पिता व गुरुजनो को देती है। सूक्ष्म ने बताया कि वे स्नातकोत्तर करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।