सोलन ट्रैफिक पुलिस के वाहन चालकों के पास फंसे लाखों रुपए

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा 2019 में जब से जिजिटल चालान प्रणाली आरंभ हुई पुलिस विभाग मोबाईल से चालान काटने लगे तब से लेकर अभी तक तकनीकी कारणों से सोलन पुलिस का लाखों रुपए फस चुके हैं। कई वाहन चालकों के मोबाइल नंबर गलत है तो कईयों ने मोबाईल नम्बर ही नहीं डाले है जिसके चलते जिसका चालान हुआ है उसे भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है वहीं पुलिस का भी लाखों रुपए फस चुके हैं।

आगामी समय में ऐसे वाहन मालिकों की मुश्किलें बढऩे वाली है बिना पेंडिंग चालान के भुगतान के ऐसे वाहनों की इंशोरेंस, बैंक लोन व हापोथिकेशन हटवाने, आरसी ट्रांसफर, पासिंग एवं एक्सीडेंट क्लेम आदि नहीं हो पाएंगे। सोलन यातायात पुलिस इंचार्ज कमल शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस वाहन चालकों से आग्रह करता है कि वह अपने नंबरों को अपने वाहनों के साथ ऑटेज करें, ताकि उन्हें चालान की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिनके गलत नंबर हंै या पुराने नंबर हैं। वे विभाग की साइट पर जाकर ठीक कर सकते हैं या पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के लाखों रुपए तकनीक खामी के चलते फंसे हुए हैं।