नाबालिगा की आत्महत्या का मामला: बुआ और उसके बेटा-बेटी अपने घर आने को करते थे मजबूर, तीनों गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर के भराड़ी थाना के अंतर्गत दायरा गांव में 7 जून को 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जी हां भराड़ी पुलिस ने नाबालिग मृतिका के रिश्ते में लगने वाली बुआ, उसके बेटा और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि मृतिका के पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि बेटी की रिश्ते में लगने वाली बुआ और उसके बेटा-बेटी उनकी बेटी को अपने घर आने के लिए मजबूर किया करते थे। बुआ का बेटा लगातार उनकी बेटी को फोन करता था। वहीं नाबालिगा की बुआ पिछले कई सालों से दायरा में अपने मायके में ही रहती है, उसका 23 वर्षीय बेटा भी उसके साथ यही रहता है जबकि उसकी बेटी की शादी हो चुकी है और वह आजकल दायरा ही आई हुई थी। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बुआ, उसके बेटा और बेटी को गिरफ्तार कर उनका मोबाइल जब्त कर लिया है।

वहीं पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। नाबालिगा के पिता के बयान के अनुसार आरोपी उनकी बेटी को अपने घर जबरदस्ती बुलाते थे और बुआ का बेटा फोन पर उनकी बेटी से बात करता था। वहीं पिता ने आरोप लगाया है कि यह तीनों ही उनकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। वहीं भराड़ी पुलिस ने बुआ व उसके बेटा बेटी को गिरफ्तार कर घुमारवीं कोर्ट में पेश किया है जहां से उन्हें तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार ने बताया नाबालिगा की मौत के बाद उसके पिता ने तीन लोगों पर तंग करने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है जहाँ से उन्हें 19 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।