ग्राहक बनकर आए दुकान में शातिरों ने लगाया लाखों का चूना

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव में एक जनरल स्टोर पर ग्राहक बनकर आए दो शातिर रुपयों से भरा बैग उठाकर फरार हो गए। स्टोर के मालिक के अनुसार बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी, 50,000 रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण और अन्य जरूरी कागजात थे। स्टोर के मालिक ने इस संबंध में पुलिस थाना गगरेट में शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

स्टोर के मालिक पूर्व सैनिक प्रकाश सिंह के अनुसार मंगलवार शाम उसकी दुकान पर एक युवक आया और 50 रुपये का कुछ सामान खरीदा। सामान का भुगतान करने के लिए बड़ा नोट दिया। उसने बकाया वापस करने के लिए बैग से पैसे निकाले और उसे दे दिए। इसी बीच एक और युवक आया और उसने कुछ सामान की मांग की।

यह भी पढ़ेंः बीडीओ ने कूड़ा हटाने के दिए निर्देश

जब वह सामान लाने के लिए काउंटर से हट गया। जब सामान लाकर काउंटर पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं था। आसपास देखा तो रुपयों का बैग गायब है। इसमें करीब 1.5 लाख रुपये की नकदी के साथ स्वर्ण आभूषण और उनके व उनकी पत्नी के जरूरी कागजात थे। दुकान के साथ लगते भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक जाते दिखाई दे रहे हैं। मगर उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। शिकायत मिलने पर गगरेट पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें