काम दिलाने का झांसा देकर किशाेर के साथ किया कुकर्म, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल की राजधानी में काम की तलाश में गए एक किशाेर काे काम दिलाने का झांसा देकर उसके कुकर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय किशोर प्रवासी युवक है और काम की तलाश में शिमला आया था। जिला के ओल्ड बस स्टैंड पर उसकी मुलाकात एक अन्य प्रवासी शख्स से हुई। आरोपी ढाबे में काम दिलाने का झांसा देकर वह किशोर को अपने घर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया।

यह भी देखें : पहाड़ी गायिका जानवी चौधरी का गाना “थाणे करनी रिपोर्ट” हुआ रिलीज़

पीड़ित किशोर की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद आसिफ (33) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिमला के घोड़ाचैेक्की में किराए के कमरे में रहता था। पीड़ित की शिकायत के अनुसार 23 नवंबर की देर शाम आठ बजे वह ओल्ड बस स्टैंड पहुंचा, जहां उसे मोहम्मद आसिफ मिला। आसिफ ने उसे शहर के एक ढाबे में काम दिलाने की बात कही और रात को उसे वह अपने कमरे ले गया और उसके साथ दुराचार किया। पीड़ित किशोर ने शिकायत में कहा है कि आरोपित ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशोर की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध पोक्सो व आईपीसी की धारा 377 व 506 में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने वीरवार को बताया कि आरोपी के विरुद्ध भादंसं की धारा 377 व 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।