विधायक अरुण मेहरा ने 15 लाख के चेक सहित 146 सिलाई मशीनों को किया वितरित

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार मेहरा ने आज 15 लाख के मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए साथ ही लगभग 146 महिलाओं को सिलाई मशीनों का भी वितरण किया। इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार ने कहा कि कोविड-19 के इलाज में हुए खर्चे को सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 500 लोगों को इस योजना का लाभ हो चुका है और अब तक लगभग नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं को चेकों का वितरण किया जा चुका है।

केवल मुख्यमंत्री राहत कोष से ही डेढ़ करोड़ रुपए के राहत राशि लोगों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पहले भी हजारों सिलाई मशीनों का वितरण किया गया है। आज 146 महिलाओं को अपने स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपना पंजीकरण श्रम रोजगार योजना के तहत अपना पंजीकरण कराएं वह 90 दिन पूरे करें।

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है जिससे हर गरीब व बेसहारा को कुछ ना कुछ लाभ हो सके उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घर में गैस कनेक्शन वितरित किए हैं अब हर घर नल योजना के तहत हर घर में जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल नेगी, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमारए तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली तोमरआदि भी उपस्थित रहे।