हिमाचल : बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों को विधायक ने बांटी एफडी

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा बगवां व उपमण्डलाधिकारी नागरिक नगरोटा बगवां के सौजन्य से पोषण अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,व प्रधानमंत्री मातृ सम्बल योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विधायक अरुण कुमार मेहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस जागरूकता शिविर का शुभारंभ विधायक अरुण कुमार मेहरा ने किया। विधायक अरुण कुमार मेहरा द्वारा बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 21 लाभार्थियों 12 हजार की एफडी व शगुन योजना के अंतर्गत 32 लाभार्थियों 51 हजार ,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को 31 हजार व विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 1 लाभार्थी को 50 हजार से लाभान्वित किया गया ।

इन सभी योजनाओं में कुल 59 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । विधायक अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक काम प्रगति पर हैं । सड़क, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में टांडा मेडिकल कॉलेज में 100 करोड़ से ऊपर के कार्य प्रगति पर चले हुए हैं वही लोक निर्माण विभाग में 660 करोड रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।

विधानसभा क्षेत्र में 106 सड़कों पर टायरिंग का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं 54 सड़कों का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ।विधानसभा क्षेत्र में ढाई सौ करोड़ की पेयजल की परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अच्छे होंगे तो काम में गुणवक्तव्य व तेजी आती है । नगरोटा बगवां में अच्छे अधिकारी हैं जिस वजह से विकास कार्य प्रगति पर चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि नगरोटा इंजीनियरिंग कॉलेज व टांडा मेडिकल कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे बच्चे चपरासी ना बने डॉक्टर इंजीनियर बन कर अपना भविष्य का निर्माण करें।