विधायक काजल पहुंचे मां बज्रेश्वरी के दरबार, भाजपा कार्यकताओं के साथ की साफ-सफाई

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

भाजपा के स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल नें शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ लगभग डेढ़ घंटा सफाई की। काजल अपनी टीम के साथ सुबह साढ़े सात बजे मंदिर परिसर पहुँचे और 9 बजे तक मन्दिर परिसर की सफाई में जुटे रहे।

विधायक पवन काजल नें कहा मंदिर मे जिला स्तरीय घृत मण्डल पर्व चल रहा है। दूर दराज से श्रद्धालू देवी दर्शन को पहुंच रहे हैं। वो लगातार चार दिन सुबह डेढ घंटा तक ब्रजेश्वरी मंदिर मे सफाई कर मां का आशीर्वाद लेंगे। काजल नें कहा अयोध्या मे प्रभु राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और कांगड़ा शहर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने क्षेत्र वासियों से 22 जनवरी के एतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए अपने अपने घरों में दीपक जलाने और दिवाली की तर्ज़ पर आतिशबाजी चलाने का आह्वान किया है। मन्दिर परिसर मे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रमेश महेशी, राकेश, नरेंद्र चौहान कालू, अंकुश, सतप्रकाश उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें