‘विधानसभा के मानसून सत्र में एयरपोर्ट विस्तार का डटकर विरोध करें विधायक काजल’

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

सोमवार को कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारक संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक पवन काजल से मिला। ग्रामीणों ने विधायक पवन का जन से विधानसभा के आने वाले मानसून सत्र में एयरपोर्ट विस्तार का डटकर विरोध करने की मांग रखी रजनीश मोना ने कहा कि एक तरफ तो सरकार आर्थिक तंगी का रोना रो रही है दूसरी तरफ उनकी अफसरशाही आए दिन हवाई अड्डे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से शुरू कर हजारों परिवारों को उजाड़ने पर पूरी है।

रजनीश मोना ने कहा कि हवाई अड्डे का विस्तार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है इसके लिए चाहे ग्रामीणों को आमरण अनशन या बलिदान भी देना पड़ा तो डरेंगे नहीं। विधायक पवन काजल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह पहले ही दिन से ग्रामीणों के साथ हैं और हवाई अड्डे के विस्तार के विरोध में हैं।

यह भी पढ़ेंः राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष, बाढ़ से प्रदेश में उपजे हालात पर हुई चर्चा

विधानसभा के मानसून सत्र में एक बार फिर क्षेत्रवासियों की मांग को विधानसभा के पटल पर रखकर हवाई अड्डे के विस्तार का डटकर विरोध करूंगा। काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र के वोहकवालू में हजारों एकड़ सरकारी भूमि खाली पड़ी है सरकार चाहे तो नया हवाई अड्डा बहा बनवा सकती है।

इस मौके पर रजनीश मोना, हंश राज, वेद प्रकाश चोट्टानी, विजय कुमार, सुरिन्द्र चौधरी, हरी चंद चोट्टानी, नवीन कुमार, मनोज कुमार, विजय , दर्शना देवी, रेखा देवी, सुदेश कुमारी, निर्मला देवी, विनता देवी, जगदीश चंद सहित ईच्छी , मटोर, पंचायतों के लोग भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें