विधायक ने पंचायत में सुनीं लाेगाें की समस्याएं

रवि ठाकुर। हमीरपुर

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर के एक दिन-एक कार्यक्रम को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और ये अभियान विधानसभा क्षेत्र के वासियों में खासा चर्चित हो रहा है। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नरेंद्र ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत ललीन के झगडीयानी, कोटला, ललीण, बड़ू, दूरगाड़ा, टुकलेरा और डेहरन गावों में नुक्कड़ सभाएं कीं। नरेंद्र ठाकुर ने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया। इस दौरान चंगर पंचायत प्रधान अनिल शर्मा, ललीन पंचायत प्रधान आशा देवी व उपप्रधान कुलदीप, धनेड पंचायत प्रधान कुंडला देवी व उपप्रधान विपन कुमार, सेर बलौणी पंचायत के उपप्रधान राजेश कुमार, मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, तथा महामंत्री सुरेश सोनी उपस्थित रहे।

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार में समाज के सभी लोगों का समानांतर विकास हो रहा है। सरकार की योजनाओं का पात्र लोग लाभ उठा रहे हैं और योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब कारणों से 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि इससे पहले 03-सितम्बर को नरेंद्र ठाकुर ने नवनिर्मित भगेटू पंचायत में जनसमस्यायें सुनी थीं और उनका मौके पर निवारण किया। विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को सुनते हुए निकट भविष्य में इनके समाधान का भरोसा दिया। उसी दिन शाम को विधायक ने नादौन-चौक पर बनने वाले फुटपाथ की रूपरेखा को लेकर मौके का दौरा किया और स्थानीय व्यापारियों के सुझाव जाने।