विधायक नैहरिया ने रखी प्रवेश द्वार की आधारशिला

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने मंगलवार काे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार की आधारशिला रखी। ग़ौरतलब है कि धर्मशाला का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राज्य के सबसे पुराने महाविद्यालयों में एक है। इस अवसर पर विशाल नैहरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस महाविद्यालय में शिक्षण के साथ अन्य सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी देखें : वैक्सीन लगवाई नहीं, मैसेज आया लग गई दूसरी डोज, सॉफ्टवेयर की गलती का दिया हवाला

इस महाविद्यालय ने शिक्षण के अतिरिक्त खेलकूद तथा अन्य सम्बद्ध क्रियाकलापों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि इस प्रवेश द्वार के निर्माण पर क़रीब 7-10 लाख रुपए खर्च होंगे। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ, राजेश शर्मा ने विशाल नैहरिया का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया।