मुख्यमंत्री ने किए विकास कार्यों के शिलान्यास

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा शुक्रवार को मंडी जिला की सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र निहरी में करोड़ों की सौगातें दी गई। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल की मौजूदगी में उद्घाटन व शिलान्यास किए गए। इस अवसर पर 7 करोड़ 93 लाख 68 हजार की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन निहरी का शिलान्यास,1 करोड़ 58 लाख से पहाड़ी शैली में बनने वाले वन विभाग रेस्ट हाउस निहरी का शिलान्यास, 1 करोड़ 14 लाख से बनने जा रही साईंस लैब निहरी का उद्घाटन, 12 करोड़ 15 लाख 84 हजार से कंरगाल से किन्दर तक 15 किलोमीटर लंबी सडक़ का शिलान्यास और 30 लाख से बनने वाले लोक भवन निहरी का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने गृहणी सुविधा के अंतर्गत 74 एलपीजी गैस कनेक्शन और क्षेत्र में ठंड का प्रकोप अधिक होने को लेकर 64 हीटर भी बांटे गए। वहीं इस मौके पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने निहरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हैलीपेड बनाने की मांग की है।