पीने के पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे राकेश सिंघा

जल शक्ति विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप, बोले जब तक सुचारू पानी नहीं मिलेगा तक जारी रहेगा धरना।

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पीने का पानी न मिलने से विधायक राकेश सिंघा खासे दुखी हैं। विधायक पानी की समस्या को लेकर विभाग को पिछले 6 महीने से अवगत करवा रहा है बावजूद इसके विभाग सुध नही ले रहा है।विभाग के रवैये से नाराज विधायक ईएनसी जल शक्ति विभाग शिमला के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और चेतावनी दी है कि जब तक पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं होगी तक वह कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।

ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग बाजार और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से पानी की भारी किल्लत चल रही है। लोंगों को पीने के पानी उपलब्ध कराने में आईपीएच विभाग व सरकार विफल है। ठियोग और आसपास के गांवों के लगभग दस हजार लोग एक साथ पीने के पानी से वंचित हो रहे हैं। पानी सभी का मौलिक अधिकार है और विधायक होने के नाते क्षेत्र के लोगों की समस्या उठाना उनका दायित्व है इसलिए जब तक ठियोग की जनता को सुचारू रूप से पानी नहीं मिलता उनका धरना जारी रहेगा।