कांग्रेस ने रोके धर्मशाला के विकास कार्य, असफल साबित हुए सीएम: सुधीर शर्मा

सरकार के विधायकों के भी नहीं हो रहे काम

बोले - कांग्रेस सरकार का जाना तय

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

भाजपा के स्थापना दिवस पर धर्मशाला के चैतड़ू में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में हिमाचल में भाजपा 6 सीटों के उपचुनाव के साथ लोकसभा की चारों सीटों पर जीत तय करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा परिवार में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिला है तथा इसके लिए वो पार्टी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई धर्मशाला के विकास को लेकर है तथा ऐसा न होता तो वो अपनी लड़ाई को कांग्रेस पार्टी के अंदर रहकर भी लड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला का नुमाईंदा होने के कारण वो ऐसी पार्टी में नहीं रह सकते थे जिसमें उनके विधानसभा क्षेत्र की लगातार अनदेखी हो रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 14 महीनों में केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए तक जमा नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश को देश के हर प्रदेश की तरह केंद्रीय विश्विद्यालय की सौगात मिली थी तथा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सफल प्रबंधन करते हुए फंड जमा करवाया जिसके कारण देहरा में कैंपस का निर्माण शुरू हो गया। उन्होंने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वो ऐसे सीएम हैं जो 30 करोड़ रुपए की धनराशि जमा करवाने में असफल साबित हुए।

धर्मशाला के विकास कार्यों में वर्तमान सरकार ने की पूरी तरह अनदेखी

उन्होंने कहा कि न सिर्फ केंद्रीय विश्व विद्यालय बल्कि धर्मशाला में विकास के कई ऐसे कार्य हैं जिनकी मौजूदा सरकार ने पूरी तरह अनदेखी की तथा यहीं कारण है कि विकास के मामले में उनके क्षेत्र की अनदेखी करने वाली पार्टी में वो नहीं रह सकते थे। उन्होंने कहा कि वो केंद्र से चैतड़ू के आईटी पार्क के लिए बजट लेकर आए लेकिन प्रदेश की मौजूदा सरकार ने इस काम को भी सिरे नहीं चढ़ने दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें