विधायक सुंदर ठाकुर भी खाएं च्यवनप्राश: गौतम

कोरोना मरीजों को बांटे निशुल्क ऑक्सीमीटर

उज्जवल हिमाचल । कुल्लू

केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कुल्लू के सुल्तानपुर में भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कोरोना मरीजों को निशुल्क ऑक्सीमीटर बांटे। गौतम ने कहा कि भाजपा कोरोना काल में जनसेवा में लगी हुई है। उन्होंने कांग्रेसी विधायक सुंदर ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक को चाहिए कि वे विधायक स्तर की ही बात करें। भाजपा के कार्यकर्ता सक्षम हैं कि वे निशुल्क लोगों को जरूरत का सामान व स्वास्थ्य सामग्री वितरित कर सके। उन्होंने कहा कि विधायक सुंदर सिंह के मन में अब प्रतिस्पर्धा शब्द गूंज रहा है।

शायद वे कोरोना काल में भी राजनीति के जरिए प्रतिस्पर्धा की ही इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का नहीं बल्कि सेवाकाल का समय है। सेवा करके ही जनता के जीवन को बचाया जा सकता है। गौतम ने कहा कि भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत विभिन्न चरणों में कोरोना से जूझते हुए लोगों तक भाजपा के कार्यकर्ता हर गांव-गांव तक पहुंच बनाए हुए हैं और जनसेवा कर रहे हैं। बात रही आइसोलेशन किट की वह चाहे विधायक बांटे चाहे जनप्रतिनिधि, चाहे भाजपा का कार्यकर्ता ही क्यों न हो सबसे बड़ी बात है यह किसी जरूरतमंद व्यक्ति तक जरूरत का सामान पहुंचना चाहिए। जिसका जरूरतमंद व्यक्ति हकदार है।

उन्होंने कहा कि विधायक के बांटने से या भाजपा कार्यकर्ता के बांटने से किट की क्षमता में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्हें विधायक को घेरते हुए कहा कि अपने को सेहतमंद रखने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार डाबर च्यवनप्राश का सेवन विधायक भी अवश्य करें। जिससे उनके नकारात्मक विचार भी सकारात्मक विचार में तबदील भी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस च्यवनप्राश और काढ़े पर विधायक द्वारा सवाल उठाया गया है वह किसी देव स्थल जा कर यह कसम खाएं कि उनके किसी भी परिवार के सदस्य ने आज तक इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े और च्यवनप्राश का सेवन नहीं किया।