विधायक ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने बयान जारी कर कहा कि बल्क ड्रग पार्क औद्योगिक क्षेत्र ऊना बनने की बजाय बीबीएन के लिए प्रस्तावित हुआ था और बल्क ड्रग पार्क के लिए सैकड़ों बीघा जमीन का भी अधिग्रहण किया गया था। राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नालागढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है, जिसका यह सबसे बड़ा उदाहरण है। राणा ने नालागढ़ बद्दी के भाजपा नेताओं से सवाल किया कि वह बल्क ड्रग पार के नाम पर चुप क्यों बैठे हैं।

राणा ने कहा कि भाजपा नेता तो पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विकास कार्यों के उद्घाटन शिलान्यास करके ही खुश है, जबकि महत्वपूर्ण योजना बल्क ड्रग पार्क उन्ना में बनना प्रस्तावित हो गया है और भाजपा नेता आवाज उठाने की बजाय चुप होकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं को बीबीएन उद्योगी क्षेत्र का हित देखते हुए बल्क ड्रग पार्क के लिए संघर्ष अभियान शुरू करना चाहिए।

उन्होंने नालागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह क्षेत्र में लोगों को गुमराह कर रहे हैं और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का खुद ही उद्घाटन कर श्रेय ले रहे हैं, जबकि पूरे हिमाचल प्रदेश में ऐसा कोई भी पूर्व विधायक नहीं है, जो अपने हल्के में हारने के बाद उद्घाटन करता दिखे। वहीं, उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग और अन्य कई मामलों को वह लगातार विधानसभा में उठाते आ रहे हैं, लेकिन सरकार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की ओर कोई ध्यान नहीं दे
रही है।