एक्ट 2006 के संशोधन को लेकर विधायक ने लोगो से लिए सुझाव

नरेश धीमान। योल

रक्षा मन्त्रालय की प्रोपोजल के आधार पर कैंट बोर्ड एक्ट 2006 के संशोधन को लेकर सोमवार को धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने स्लेट गोदाम, टीका चतैहड, योल बाजार, वंदरोडू में लोगों के सुझाव लिए। ग्रामीणों ने टैंक्स बढोतरी, मनरेगा कार्य, कंन्द्र ओर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की आवाज उठाई। वही सधर्ष सीमति ने कैंट वोर्ड एक्ट के संशोधन का प्रस्ताव रखा‌। उन्होंने बताया कि हमें पंचायती राज ही चाहिए। उल्लेखनीय है की छावनी परिषद योल एंक्ट 2006 के संशोधन के लिए रक्षा मंत्रालय ने प्रकिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में विधायक से भी आपत्ति ओर सुझाव मांगे गए हैं ‌‌‌गौरतलब है कि वर्ष 2008 से कैंट बोर्ड योल के विधटन का सधर्ष चला हुआ है जिसका उच्च न्यायालय ने भी पंचायती राज के हक में फैसला दे दिया है ‌। इस मौके पर विधायक विशाल नैहरिया ने सभी के सुझाव दिए। वहीं शक्ति मंच के प्रभारी संजय गुलेरिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100 रुपए का चैक विधायक को सौंपा। इस अवसर पर ग्राम सुधार सभा स्लेट गोदाम केवी, एलकाश्मीरी, प्रकाश‌ चन्द, योल बाजार से जेएस जरियाल, चतैहड से पंचायती राज सधर्ष सीमिति अध्यक्ष चन्द‌, तथा अन्य‌ माैजूद रहे।