HPU अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में MLSM कॉलेज बना चैंपियन

उमेश भारद्वाज। मंडी
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में एचपीयू की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष व महिला )का समापन वीरवार को हुआ। वहीं इस प्रतियोगिता में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर महिला एवं पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियन रहा। जानकारी देते हुए एमएलएसएम कॉलेज के प्रोफेसर अनिल गुलेरिया ने कहा कि समापन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने शिरकत की। मुख्यातिथि का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजक सचिव लोकेश शर्मा, रेनू कालिया, डॉ. कामेश्वर कुमार, डॉ. सुधीर शर्मा और समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. सीपी कौशल ने अपने संबोधन में विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समापन पर प्रतियोगिता में महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा में 55 किलोग्राम भारवर्ग में एमएलएसएम कालेज की ऋतिका शर्मा ने स्वर्ण, गीतांजलि बैजनाथ कालेज ने रजत, शिवानी ठाकुर बिलासपुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा 57 किलोग्राम में सोनिका कुमारी, बिलासपुर कालेज,एमएलएसएम कालेज की निशा को रजत व सोलन कालेज की भावना को कांस्य,59 किलोग्राम भार में ऋषिका बिलासपुर, प्रियंका एमएलएसएम रजत और ज्योति संजोली को कांस्य,62 किलोग्राम में कोमल एमएलएसएम स्वर्ण, दीक्षा सोलन रजत और पल्ल्वी नूरपुर को कांस्य, 53 किलोग्राम भार में बनिता कुमारी एमएलएसएम स्वर्ण, कुसुम मंडी रजत और पारुल पालमपुर व सोमी देवी नूरपुर ने कांस्य, 68 किलोग्राम में शीतल वर्मा एमएलएसएम ने स्वर्ण, सलोनी राणा ने रजत,72 किलोग्राम में दिवांशी ठाकुर बिलासपुर स्वर्ण, आंचल ठाकुर एमएलएसएम रजत,76 किलोग्राम में कृतिका जंवाल हमीरपुर स्वर्ण और दिया कुमारी एमएलएसएम ने रजत पदक अर्जित किए।
प्रतियोगिता में पुरुषों में भी दिखाया दमखम
अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) में पुरूष वर्ग में छात्रों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। पुरूष वर्ग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में अजय कुमार एमएलएसएम स्वर्ण, अंकुश मंडमियानी, अमन शर्मा मंडमियानी, राहुल नूरपुर,61 किलोग्राम में यशवंत ठाकुर एमएलएसएम स्वर्ण, विशाल ऊना कालेज रजत, वासुदेव बिलासपुर ने कांस्य स्वर्ण,68 किलोग्राम में प्रवीण कुंडू एमएलएसएम, सूरज ठाकुर हमीरपुर, प्रत्युश ठाकुर नूरपुर ने,79 किलोग्राम में महेश ठाकुर हमीरपुर गिरीश चौधरी एमएलएसएम, अभिषेक रायझादा अंब,74 किलोग्राम में ललितकुमार एमएलएसएम, हरप्रीत बिलासपुर,70 किलोग्राम नवीन कुमार हमीरपुर, शुभम नालागढ़ ने,50 किलोग्राम में महिला वर्ग में  प्रीति ठाकुर बिलासपुर, शगुन एमएलएसएम ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता।