स्वीप के तहत जिला के पांचों क्षेत्रों में चलाई जाएंगी मोबाईल बैन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा 23 नवंबर तक जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्याक्रम (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्याक्रम के अंतर्गत जिला के प्रत्येक विधानसभा में मतदान जागरूक के लिये एक मोबाईल वैन चलाई जा रही है।

यह मोबाइल वेेन 19 नवंबर को कुटलैहड़, 20 नवंबर को चिंतपुर्णी, 21 नवंबर को गगरेट, 22 नवंबर को हरोली और 23 नवंबर को ऊना विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों को जागरूक करेगी। राघव शर्मा ने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला व युवा मंडलों से आह्वान किया है कि वे 23 नवंबर तक इस मतदान जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं।