नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ।

mobile health service
सुरिंदर सिंह सोनी। नालागढ़
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए शुक्रवार को नालागढ़  विधानसभा क्षेत्र के तहत भाटियां पंचायत से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर  पूर्व विधायक के एल ठाकुर, भाजपा नेता चन्द्रशेखर अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगभग 4 साल पहले इस स्वास्थ्य सेवा का आरंभ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से किया था, उसके बाद इसका विस्तार अन्य संसदीय क्षेत्रों में किया गया । अब हिमाचल प्रदेश के सभी चारों संसदीय क्षेत्रों में मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का संचालन सुचारू रूप में हो गया है । इस स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से मरीजों को घर द्वार पर ही निःशुल्क उपचार, रक्त जांच एवं दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए क़रीब 40 बीमारियों की मुफ़्त जाँच करवाई जाएगी।
वही पर नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अस्पताल जनता के घर द्वार कार्यक्रम के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि इस सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा से सभी क्षेत्र वासियो विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य जाँच की सुविधा मिलेगी।