प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, 30 तक माैसम साफ की संभावना

उज्जवल हिमाचल टीम। धर्मशाला/शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। 30 जून तक आमतौर पर मौसम साफ रहने की संभावना है। पहली जुलाई से मानसून सक्रिय होगा। प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहने और बिलासपुर, डलहौजी में बारिश होने के बावजूद अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान हमीरपुर के बड़सर में छह मिलीमीटर, डलहौजी में तीन, बिलासपुर में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 30 जून तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश होगी और अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है। इससे तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आएगा। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है और 30 जून तक मौसम ऐसा ही रहेगा। एक दो स्थानों पर वर्षा होगी और पहली जुलाई से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।