भारी बारिश के चलते उफान पर मूरंग नाला, मलबे में दबी कार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बारिश के चलते मूरंग नाले में पहाड़ से लगातार पानी के साथ मलबा बह रहा है। जिसकी चपेट में एक वाहन भी आया है। हालांकि वाहन सवार मलबे की चपेट में आने से बच गए हैं और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

जिले में भारी बारिश के चलते कई दुर्गम क्षेत्रों के सड़क मार्गों पर पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की सूचना भी मिली है। वहीं, प्रशासन 16 अक्टूबर को जिले में भारी बारिश से संबंधित चेतावनी जारी कर चुका है। बता दें कि भारी बारिश के चलते मूरंग नाले में मलबा बह रहा है। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग फंस चुके हैं।

वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मलबा इतना ज्यादा है कि मौके पर सड़क बहाली में प्रशासन को भी समस्याएं पेश आ रही हैं और अभी भी मूरंग नाले में मलबा गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में बारिश के चलते सभी ब्लैक स्पॉट पर प्रशासन द्वारा होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बारिश के दौरान सफर करने से भी सख्त मनाही की गई है, ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।