केंद्र सरकार देगी तीन दिन में 24 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों के भीतर 24 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 लाख 65 हजार 980 से अधिक वैक्सीन खुराक पाइपलाइन में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्राप्त हो जाएगी।

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की 73,00,166 खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से 32 करोड़ 13 लाख 75 हजार 820 वैक्सीन खुराक प्रदान की हैं। आज सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसमें से कुल 31,40,75,654 खुराक की खपत हो गई है। इसमें वैक्सीन की बर्बादी भी शामिल है।