S. M. Eye Hospital में 5 से ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंपों का किया आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

S.M. Eye Hospital घुरकड़ी (कांगड़ा) के निर्देशक व चीफ आइसर्जन डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि पिछले दो महीनो में S.M. Eye Hospital, घुरकड़ी के सौजन्य से 15 से ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंपों का आयोजन किया गया। यह कैंप जिला कांगड़ा व जिला हमीरपुर के दूर दराज के क्षेत्रों में आयोजित किए गए । यह कैंप विभिन्न पंचायत क्षेत्रआयोजि किए गए हैं जैसे कि हलेड, बोद्धा, भाली, अनसुई, रैत, मझग्रां, लदबाड़ा, हरसी, मन्याड़ा, अबाहदेवी, नादौन, साराकड़, ब्याडा इत्यादि क्षेत्र शामिल हैं।।

S.M. Eye Hospital पुरकड़ी की टीम में 

ऑपथेल्मीक ऑफिसर अमिताभ छाबड़ा, सुनील राणा, प्रणव दढ़वाल, व सहयोगी स्टाफ मे रविन्दर कुमार, सूरज प्रकाश, सभी ने मिल कर लगभग 1800 मरीजों की आंखों का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जो बीमारियों सामने आईं, उन बीमारियों से सम्बंधित दवाईयां भी s. M. Eye Hospital के सौजन्य से मुफ्त वांटी गई। इन कैंपों मे ज्यादातर मरीजों की आंखों के निरिक्षण के दौरान आंखों की विभिन्न बीमारियों सामने आई, जैसे कि सफ़ेदमोतियाबिंद, कालामोतियाबिंद, आंखों के पर्दे से सम्बंधित बीमारियों । इन बीमारियों से सम्बंधित मरीजों का इलाज कांगड़ा स्थित घुरकड़ी S. M. Eye Hospital मे किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः राम राज्य की और अग्रसर हो रहा हमारा देश

S. M Eye Hospital के निर्देशक डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि जो मरीज गरीबी रेखा से नीचे हैं व जिनकी वित्तीय स्थिति खराब है, उनका इलाज हिम केयर स्वास्थ्य वीमा योजना व आयुष्मान भारत योजना व ECHS के तहत किया जा रहा है। उनका ये भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिला स्थलों मे फ्री आई चेकअप कैंपों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, प्रदेश के हर नागरिक की आंखों की रोशनी को बचाना है। उनका कहना है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक आंखों की रोशनी से वंचित न रहे व दृष्टिहीन ना हो। 15 से ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंपों के आयोजन के लिए सभी समाज सेवियों व पंचायत क्षेत्रों के लोगों ने डॉक्टर संदीप महाजन का इन कैंपों के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें