भारत में मिलने वाली सबसे पॉपुलर बजट ऑटोमैटिक कार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
भारत में मिलने वाली सबसे पॉपुलर बजट ऑटोमैटिक कार
भारत में ऑटोमैटिक कारों को स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता रहा है। इन कारों को आम मैनुअल कारों की तुलना में चलाना बेहद आसान होता है। कुछ समय पहले तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ महंगी प्रीमियम और लग्जरी कारों में ऑफर किया जाता था लेकिन समय के साथ ही अब ये फीचर एंट्री लेवल कारों में भी दिया जाने लगा है। ऐसे में हर बजट रेंज के ग्राहक इन कारों को खरीद सकते हैं। अगर आप भी कोई बजट ऑटोमैटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेस्ट रहेगी तो आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली सबसे पॉपुलर बजट ऑटोमैटिक कारें लेकर आए हैं।
भारत में मिलने वाली सस्ती ऑटोमैटिक कार है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार और ज्यादा बेहतर हो जाती है और लग्जरी पसंद ग्राहकों को ये काफी पसंद आएगी। इंजन और पावर की बात करें तो Renault Kwid में 1.0-लीटर, 999 cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन अवेलेबल है। कंपनी के दावे के अनुसार ये कार 22.5 km/l का माइलेज देती है। Renault Kwid RXL AMT में पावर स्टीयरिंग, यूएसबी के साथ सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ और Aux कनेक्टिविटी, सेन्ट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की-लेस एंट्री, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और 279-लीटर बूट स्पेस दिया गया है। Renault Kwid RXL Easy-R को भारत में 5.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।

अगर आप ऑटोमैटिक कार खरीदना चाहते हैं तो Maruti Suzuki Celerio आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4,65,700 (एक्स-शोरूम) रुपये है। इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में आपको 998 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया जाता है ये इंजन 50 केडब्ल्यू की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso में ग्राहकों को बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5500rpm पर 67bhp का पावर और 3500rpm पर 90Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है। Maruti S-Presso को भारत में 4.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।
Datsun Redi-Go में 799 cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया जो 5600 Rpm पर 54 Hp की मैक्सिमम पावर और 4250 Rpm पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर बात करें इसके दूसरे इंजन की तो ये 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 5550 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में DATSUN REDI-GO की शुरुआती कीमत 2,92,122 रुपये है।