मां का दूध नए पैदा हुए बच्चे की पहली खुराक होनी चाहिए : डॉ अरुण गुप्ता

स्तनपान जीवन के लिए एक विजयी लक्ष्य विषय को ध्यान में रखते हुए इनरव्हील क्लब

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में मनाया । जिसके अंतर्गत डॉ अरुण गुप्ता और डॉ गीतांजलि जमब्याल ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की ।उन्होंने नए पैदा हुए बच्चे के लिए मां का दूध कितना लाभकारी ,इससे सम्बन्धित सूचनाप्रद जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पहले छह महीने स्तनपान न करवाने के नुक्सान से भी अवगत करवाया । उन्होंने जानकारी दी कि मां के दूध में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो उसका शारीरिक और मानसिक पोषण करते हैं इसलिए जन्म के तुरंत बाद मां का दूध पिलाना बहुत आवश्यक है ।

यह भी पढ़े : धांधली : डिपुओं में मिल रहा रेत युक्त आटा

अमृततुल्य मां का दूध नए पैदा हुए बच्चे की पहली व आवश्यक खुराक होनी चाहिए। यही महत्वपूर्ण जानकारी जागरूकता अभियान का मुख्य लक्ष्य रहा। क्लब की अध्यक्ष डॉ सुमन शर्मा ने बताया कि क्लब के सदस्यों में शीला राणा ,सरिता धीमान , सुनील शर्मा,अंजू गुप्ता, स्नेह गुप्ता और राजकुमारी ने जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया।